Kangana’s film Emergency Trailer 2 Released : कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। 1 मिनट 50 सेकंड के ट्रेलर में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले ट्रेलर के मुकाबले कई सीन हटा दिए गए हैं। नए ट्रेलर में इमरजेंसी के दौरान हुई राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा देखने को मिलती है। नया ट्रेलर कैसा है, यह आपको विस्तार से बताते हैं, उससे पहले आपको बता दें कि फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस ट्रेलर की शुरुआत कंगना रनौत के दमदार सीन्स से होती है। जहां वह खुद को इमरजेंसी लगाने से पहले की कैबिनेट बता रही हैं। इस नए ट्रेलर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी विवादित नेता बताया गया है। इसमें चुनावी रैलियों से लेकर युद्ध के मैदान तक… कई अलग-अलग सीन देखने को मिल रहे हैं।
कैसा है इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर?
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के नए ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग हैं। एक जगह वह कहती नजर आ रही हैं कि सत्य की जीत का एकमात्र तरीका युद्ध है। इसके अलावा ‘इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया’। यह डायलॉग पहले के ट्रेलर में भी सुनने को मिला था। इस बार बस इतना फर्क है कि ट्रेलर के कई सीन बदले गए हैं। खास तौर पर इस ट्रेलर में युद्ध के सीन काफी दमदार हैं। जबरदस्त VFX का इस्तेमाल किया गया है।
दरअसल, कंगना रनौत की यह फिल्म पहले 14 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म उस तारीख पर नहीं आई। उसके बाद अगली तारीख 6 सितंबर दी गई। लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दी। जिसके चलते इसकी रिलीज टालनी पड़ी और मामला कोर्ट पहुंच गया। अब आखिरकार फिल्म 17 जनवरी 2025 को आने वाली है। दरअसल, ट्रेलर से सिखों द्वारा गोलियां चलाने वाले सीन हटा दिए गए हैं। पहले ट्रेलर में इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था। लगातार फिल्म से भी इन सीन्स को हटाने की मांग की जा रही थी। कंगना की इस फिल्म के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।