Dalsinghsarai

Samastipur News : आग से जलकर स्वाहा हुआ तेल गोदाम, आग की लपटें देखकर इलाके में मचा हड़कंप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : आग से जलकर स्वाहा हुआ तेल गोदाम, आग की लपटें देखकर इलाके में मचा हड़कंप.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में एनएच 28 के किनारे एक तेल गोदाम में शनिवार की देर शाम अचानक आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की है।

   

बताया जाता है कि रिहायशी इलाके के बीच बने इस गोदाम में तेल टैंकरों से चोरी किया गया पेट्रोल स्टोर किया जाता है। इसमें पेट्रोल से भरे ड्रम रखे जाते हैं। शनिवार की देर शाम इस गोदाम से अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया। बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

 

 

घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाने की पुलिस और दलसिंहसराय की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत की और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस संबंध में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। पीड़ित की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment