Samastipur News : समस्तीपुर जिले के हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय को अपने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी अशोक मिश्र ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है। बता दें कि इससे पहले एसपी ने सरायरंजन थाना अध्यक्ष विकास कुमार आलोक को कार्य में कोताही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया था।
इस संबंध में एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे शराब से जुड़ी बातचीत कर रहे थे। यह मामला संज्ञान में आने के बाद रोसड़ा के डीएसपी सोनम कुमारी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया गया था। रोसड़ा डीएसपी के जांच में मामला सत्य पाया गया। जिसके बाद रोसड़ा डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।