समस्तीपुर स्टेशन से गुजरने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन का समय रेलवे ने बदल दिया है।
एक दो ट्रेन को छोड़कर लगभग सभी ट्रेन अब पहले के समय से 5 से 10 मिनट पूर्व ही समस्तीपुर पहुंचेगी। इससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए अब पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
दरभंगा से बिहार संपर्क क्रांति अब 8.20 बजे खुलेगी। पहले इसके खुलने का समय 8.25 बजे था। इसी तरह दरभंगा से कोलकाता जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस 15234 पूर्व समय 15.45 की जगह 15.35 बजे खुलेगी।
वहीं दरभंगा हावड़ा साप्ताहिक 15236 पूर्व समय 15.45 की जगह 15.35 बजे, जयनगर से भागलपुर जानेवाली 15554 पूर्व समय 20.30 बजे की जगह अब 20.10 बजे, दरभंगा से खुलने वाली अहमदाबाद अंत्योदय एक्सप्रेस 15559 पूर्व समय 16.45 की जगह अब 16.35 बजे, समस्तीपुर होकर गुजरने वाली डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली नाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 20503 समस्तीपुर में पूर्व 18.45 की जगह अब 18.40 बजे जाएगी।