Road Accident : समस्तीपुर में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। समस्तीपुर -जंदाहा मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई। घटना सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरैया पुल के पास की है। मृतकों की पहचान सरायरंजन गरेड़ी टोल निवासी शंकर रजक और मुन्ना साह के रूप में हुई है।
मृतक शंकर रजक के पिता फतिरा रजक ने बताया कि रात करीब 10 बजे शंकर उसी गांव के मुन्ना साह के साथ बाइक से सरैया चौक गया था। इसी दौरान हलई की ओर से आ रहे एक ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। जिसके बाद घटना की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने दोनों को रात में ही एक वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने ले गयी। इस दौरान मौका पाकर ट्रक चालक और खलासी ट्रक से कूदकर फरार हो गए।
इस संबंध में एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवारों की मौत हो गई। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस पदाधिकारी ने सभी का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।