DSP Transfer : बिहार की नीतीश सरकार ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया। बिहार में पिछले कुछ सालों से विभिन्न जगहों पर तैनात 101 डीएसपी का तबादला किया गया है। इनमें से अधिकतर डीएसपी को अपराध अनुसंधान विभाग और निगरानी विभाग में तैनात किया गया है। जबकि कई लोगों का तबादला डीएसपी एसटीएफ के पद पर किया गया है। इसके साथ ही कई को विभिन्न आईजी और डीआईजी के कार्यालयों में तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर के पद से प्रमोशन पाकर डीएसपी बने अधिकारियों को मुख्यालय में ही रखा गया था। गुरुवार दोपहर प्रमोशन पाने वाले सभी 101 डीएसपी की पोस्टिंग कर दी गई है।
नीचे देखें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी: