Bihar News : बिहार के भोजपुर में दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड के बिहिया रेलवे स्टेशन से पूरब बुधवार की देर शाम नॉन स्टॉप ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में मरने वाले युवकों में से एक की उम्र करीब 27 साल और दूसरे की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। यह हादसा दानापुर-उधना एक्सप्रेस से हुआ।
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/08/MATA-CHANDRAKALA-HOSPITAL-AD-FINAL.jpg)
बुधवार की देर शाम हुई हादसा :
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/10/DR-GAURAV-24.jpg)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम महथिन मंदिर के पास थोड़ी दूरी पर यह हादसा हुआ। जिसके बाद अप से गुजर रही 15126 पटना-मंडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस बिहिया के अप आउटर सिग्नल पर करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। उसके बाद स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को दी।
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/12/NEW-AD-DHANWANTRI.jpg)
मृत युवकों की नहीं हुई पहचान :
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/12/DR-MEGHA-1.jpg)
सूचना मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को रेलवे ट्रैक से हटाया, तब जाकर जनशताब्दी एक्सप्रेस रवाना हुई। आरपीएफ आरा इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि मृत युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान के लिए फोटो लेकर आसपास के इलाकों में भेज दिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया है। युवकों की पहचान करने में रेलवे पुलिस जुटी हुई है।