समस्तीपुर जिले में पुलिस विभाग ने कार्यक्षमता में सुधार और प्रभावी प्रशासनिक व्यवस्था के तहत बड़े स्तर पर तबादलों का निर्णय लिया है। एसपी अशोक मिश्रा ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए जिले के विभिन्न थानों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपने का निर्देश दिया। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
पुलिस विभाग के इस आदेश के तहत जिले के 40 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें सब-इंस्पेक्टर (एसआई), सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) और पीटीसी के पदाधिकारी शामिल हैं। स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को मथुरापुर, टाउन, कर्पूरीग्राम, विभूतिपुर, घटहो, विद्यापतिनगर, अंगारघाट, पटोरी, हथौड़ी, मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर, रोसड़ा, दलसिंहसराय, ताजपुर, बंगरा, सरायरंजन, पूसा, उजियारपुर, वारिसनगर, खानपुर, चकमेहसी, बिथान, हसनपुर, सिंघिया, हलई, मुसरीघरारी और पुलिस लाइन जैसे थानों में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत अपने नए कार्यक्षेत्र में योगदान करें। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब जिले में अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग को प्राथमिकता दी जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार के तबादलों से कार्यकुशलता में सुधार होगा और पुलिसिंग में नई ऊर्जा का संचार होगा।