Samastipur

Auto Drivers Strike : समस्तीपुर में ऑटो चालक 9 दिसंबर से करेंगे हड़ताल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Auto Drivers Strike : समस्तीपुर में ऑटो चालक 9 दिसंबर से करेंगे हड़ताल.

 

 

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में ऑटो रिक्शा चालकों से हो रही अवैध वसूली के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जिला परिवहन मजदूर यूनियन, बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ, और बिहार राज्य ई-रिक्शा चालक यूनियन ने संयुक्त रूप से नगर आयुक्त और नगर निगम की अध्यक्ष का पुतला दहन कर विरोध जताया। यह कदम लंबे समय से अनदेखे किए जा रहे मुद्दों पर प्रतिक्रिया के रूप में उठाया गया है।

   

कर्पूरी बस पड़ाव में आयोजित इस प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के महामंत्री डॉ. एसएनए इमाम ने किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन की लापरवाही और अपराधियों के बढ़ते हौसले के चलते बस स्टैंड अपराध का केंद्र बन गया है। यात्रियों और चालकों से 5 रुपये के बदले 20 से 30 रुपये तक वसूले जा रहे हैं, जो पूरी तरह अवैध है।

डॉ. इमाम ने बताया कि यूनियन की ओर से नगर आयुक्त और अध्यक्ष को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे चालक वर्ग परेशान है और अब मजबूरी में उन्होंने 9 दिसंबर से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम प्रशासन चालकों की समस्याओं के समाधान में असफल रहा है। बार-बार समझौते की कोशिशें विफल हुई हैं, जिससे ऑटो और ई-रिक्शा चालक आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि यदि समय पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो हड़ताल से होने वाली असुविधा के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Leave a Comment