Samastipur

समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पाइप-लाइन क्षतिग्रस्त, हर दिन हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पाइप-लाइन क्षतिग्रस्त, हर दिन हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद.

 

हसनपुर प्रखंड के मरांची उजागर पंचायत के वार्ड संख्या 1, 10, 11 व 12 में पीएचईडी विभाग की अनदेखी इन दिनों देखी जा रही है। वार्डों में पानी सप्लाई के लिए लगाए गए पाइप में लीकेज होने के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। एक तरफ लोगों के घर तक पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है, दूसरी तरफ लीकेज ठीक नहीं होने के कारण सड़कों व नालों में पानी बेवजह बहता रहता है।

   

इससे इन वार्डों के लोगों में विभाग के खिलाफ मायूसी है। मल्हीपुर रोड में ही हनुमान मंदिर के निकट सड़क के किनारे लगे सप्लाई पाइप से पानी का बेवजह बहाव होते हुए देखा जा सकता है। यहां के निवासी पूर्व प्रखंड प्रमुख सह भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने बताया कि विभाग आमलोगों के घर तक तो पेयजल की आपूर्ति कर नहीं पा रहा है। उल्टे पानी की बर्बादी को रोक पाने में भी असफल है।

यदि बर्बाद हो रहे पानी को लोगों के घर तक पहुंचा दिया जाए, तो आमलोगों के लिए यह सोने पर सुहागा वाली बात होगी। पिछले एक महीने से विभाग के कनीय अभियंता से बात कर इस समस्या को लेकर शिकायत किया जा रहा है। हर बार केवल आश्वासन मिलता है। लेकिन समस्या समाधान के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है।

एक तरफ सरकार की ओर से हर घर तक पेयजल आपूर्ति किए जाने को लेकर योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार की ओर से यह लक्ष्य रखा गया है कि हर लोगों के घर तक पेयजल आपूर्ति किया जाए। लेकिन हसनपुर प्रखंड के मरांची उजागर पंचायत के वार्ड संख्या 1, 10, 11 व 12 के लोग इस योजना से वंचित हैं। इन लोगों के घर तक पेयजल आपूर्ति करने के लिए न ही सप्लाई पाइप ही लगाया गया है।

^वार्ड के लोगों से समस्या के संबंध में शिकायत मिली है। बहुत जल्द ही टीम भेजकर लीकेज को ठीक कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। – सुशांत कुमार, कनीय अभियंता, पीएचईडी विभाग

   

Leave a Comment