Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में भाकपा माले ने की बैठक, 9 मार्च को पटना में होगा बदलो बिहार महाजुटान रैली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में भाकपा माले ने की बैठक, 9 मार्च को पटना में होगा बदलो बिहार महाजुटान रैली.

 

Samastipur News : बिहार की नीतीश सरकार राज्य में बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और पलायन को लेकर गंभीर नहीं है। यात्रा पर यात्रा निकाली जा रही है, लेकिन राज्य में पलायन बढ़ता जा रहा है। राज्य में नौकरशाही की लूट जारी है और मनरेगा में बड़ा घोटाला चल रहा है। इन सब को लेकर भाकपा माले 9 मार्च को पटना में बदलो बिहार महाजुटान रैली का आयोजन करेगी। उक्त बातें भाकपा माले पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कही। वे आज पार्टी की समस्तीपुर जिला कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

   

 

इस दौरान ऐपवा की केंद्रीय कमेटी सदस्य मंजू प्रकाश ने जिले में बढ़ती हत्याओं और अपराध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों पर सरकार का और अपराधियों पर पुलिस का अधिकार समाप्त हो गया है। वहीं, राज्य कमेटी सदस्य वंदना सिंह ने कहा कि जिले में भू-माफिया सक्रिय हैं। म्यूटेशन, दाखिल खारिज आदि में रिश्वतखोरी चरम पर है।

 

 

इस बैठक में 25 जनवरी को दरभंगा में प्रमंडल स्तर पर जनांदोलन करने की बात कही गई। बैठक में पूर्व में चलाए गए आंदोलनों की समीक्षा, वर्ष 2024 के लिए लेवी वसूली, सदस्यता नवीनीकरण, पार्टी पत्रिका लोकायुक्त एवं पार्टी का सदस्य बनना, 18-31 जनवरी तक जिला, कमिश्नरी एवं राज्य स्तर पर बिहार परिवर्तन विषय पर सभा की तैयारी, 1-21 फरवरी को बदलो बिहार न्याय यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी, 29-30 दिसंबर को समस्तीपुर में ऐपवा राज्य परिषद की बैठक की तैयारी आदि कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी सदस्य मंजू प्रकाश, राज्य कमेटी सदस्य वंदना सिंह, जिला कमेटी सदस्य अजय कुमार, ललन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महेश कुमार, रोशन कुमार, रंजीत राम, प्रमिला राय, दिनेश कुमार, अमित कुमार, राज कुमार चौधरी, आसिफ होदा, महावीर पोद्दार, रामचंद्र पासवान, जीबछ पासवान, फूलबाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, अनिल चौधरी, जयंत कुमार, संजीत पासवान आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment