Bihar

Patna AIIMS : 15 नवंबर से पटना एम्स में होगा किडनी ट्रांसप्लांट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Patna AIIMS : 15 नवंबर से पटना एम्स में होगा किडनी ट्रांसप्लांट.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का उपहार दिया। इस अवसर पर, उन्होंने पटना एम्स को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित किया, जिसमें दवा वितरण के लिए ड्रोन सेवा, किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट और नवजात गहन चिकित्सा इकाई शामिल हैं। यह नई पहल देश के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा देने का प्रयास है।

   

प्रधानमंत्री द्वारा दी गई नई स्वास्थ्य सुविधाओं में पटना एम्स को प्रमुखता मिली है, जहां ड्रोन तकनीक के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों में दवाइयाँ पहुंचाने की पहल की गई है। शुरुआती प्रयास में नौबतपुर रेफरल अस्पताल के लिए 12 किलोमीटर की दूरी महज 10 मिनट में पूरी की गई, जो सड़क मार्ग से आधे घंटे से अधिक का समय लेता है। एम्स पटना के निदेशक डॉ. जीके पाल ने जानकारी दी कि भविष्य में 250 किलोमीटर तक दवाइयाँ भेजने का लक्ष्य रखा गया है। ड्रोन से 5 किलोग्राम तक की जीवनरक्षक दवाइयों को तेजी से पहुँचाने की क्षमता होगी, जो स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इसके साथ ही, पटना एम्स में एक विशेष किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट और नवजात गहन चिकित्सा इकाई की स्थापना की गई है। ये सुविधाएँ 35.91 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई हैं और 15 नवंबर से शुरू की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने एम्स पटना को 27 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की है, जिससे और अधिक सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। वहीं, दरभंगा एम्स को भी 189 एकड़ भूमि प्रदान की जा चुकी है।

राज्य में बढ़ती स्वास्थ्य जरूरतों को देखते हुए, मुख्यमंत्री ने छठ घाटों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने की योजना भी बनाई है। इस पहल से हजारों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त होंगी, विशेष रूप से त्योहारी सीजन में।

   

Leave a Comment