Bihar

Bihar Niyojit Shikshak : छठ के बाद होगी बिहार के 48 हजार नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Niyojit Shikshak : छठ के बाद होगी बिहार के 48 हजार नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग.

 

बिहार में शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण घोषणा के तहत, 48 हजार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग छठ पूजा के बाद आयोजित की जाएगी। शिक्षकों को इस दौरान अपने दस्तावेज़ों में सुधार और प्रमाणपत्रों के अपलोड की प्रक्रिया में एक बार और अवसर प्रदान किया जा रहा है।

 

शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को सभी जिलों में निर्देश जारी किया गया कि शिक्षक अपने नाम, जन्मदिन, आधार संख्या जैसी जानकारी में सुधार कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में शिक्षक अपने पदस्थापन वाले जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को आवेदन देकर अपने दस्तावेजों में सुधार करा सकते हैं। डीईओ से प्राप्त आवेदन के आधार पर आवश्यक जानकारियाँ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी।

विभाग के उप निदेशक शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि इस साल की काउंसिलिंग प्रक्रिया में विभिन्न कारणों से 48 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग अधूरी रह गई थी। इनमें 3366 शिक्षक ऐसे थे, जो निर्धारित तिथियों पर उपस्थित नहीं हो सके थे। इन शिक्षकों को अब एक और अवसर दिया जा रहा है ताकि वे अपनी काउंसिलिंग पूरी कर सकें और अपनी सेवा में शामिल हो सकें।

काउंसिलिंग प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि दस्तावेजों में पूर्व में अंकित जानकारी जैसे नाम और आधार संख्या में ओवरराइटिंग नहीं की जाएगी। कुल दस हजार 219 शिक्षक ऐसे हैं जिनके दस्तावेजों में मामूली त्रुटियाँ हैं, जिनका सुधार आवश्यक है। इस निर्णय से उन शिक्षकों को राहत मिलेगी जिनके दस्तावेज़ किसी कारणवश त्रुटिपूर्ण रह गए थे और उन्हें पुनः आवेदन की सुविधा मिल सकेगी।