Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा किया कार्य.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा किया कार्य.

 

सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में मंगलवार को पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग करते हुए एनएमओपीएस के बैनर तले पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने एनपीएस व यूपीएस के विरोध में काला बिल्ला लगाकर शांति पूर्ण तरीके से कार्य को सम्पादित करते हुए अपना प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। जिसमें एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा एनपीएस के बाद नई स्कीम यूपीएस लाया गया है, जो कर्मियों के हित में बिल्कुल नहीं है।

   
 

इसलिए हमलोग लगातार एनपीएस यूपीएस का विरोध कर रहे हैं और ओपीएस लागू करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनएमओपीएस के बैनर तले एनपीएस व यूपीएस के विरोध में पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए दो सितंबर से छह सितंबर के दौरान काला सप्ताह मनाया जा रहा है। डीएमओ सह अपर निदेशक डॉ विजय कुमार ने कहा कि एनपीएस यूपीएस एक छलावा है।

   

Leave a Comment