Samastipur

LNMU Update : समस्तीपुर के इन 5 कॉलेजों को मिला भूगोल का शिक्षक, कुलपति ने दिया पदस्थापन का आदेश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

LNMU Update : समस्तीपुर के इन 5 कॉलेजों को मिला भूगोल का शिक्षक, कुलपति ने दिया पदस्थापन का आदेश.

 

LNMU Update: दरभंगा मिथिला विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय चयन आयोग द्वारा चयनित भूगोल विषय के 11 असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज आवंटित का दिया गया है। इस संबंध में कुलपति प्रो. विजय कुमार यादव ने आदेश जारी कर 21 दिनों के अंदर योगदान करने का आदेश दिया है। इन सभी 11 शिक्षकों को समस्तीपुर के 5 कॉलेजों को पोस्टिंग की गयी है। जिनमें समस्तीपुर के आरबी कॉलेज में 3, आरएनएआर कॉलेज में 3, एएनडी कॉलेज और डीबीकेएन कॉलेज को दो-दो और बीआरबी कॉलेज में 1 शिक्षक को पदस्थापित किया गया है।

 

किस शिक्षक को मिला कौन कॉलेज :

जवाहर लाल, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय समस्तीपुर
हरीश समारिया, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय समस्तीपुर
निभा कुमारी सिंह, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय समस्तीपुर
राम कुमार झा, आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर
प्रभू रंजन सिंह गोंड, आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर
पिंकी कुमारी, आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर
विजय मिस्त्री, एएनडी कॉलेज समस्तीपुर
मनोरमा नूतन स्मृति, एएनडी कॉलेज समस्तीपुर
नूतन कुमारी, डीबीकेएन कॉलेज समस्तीपुर
लक्ष्मीकांत प्रेम प्रकाश, डीबीकेएन कॉलेज समस्तीपुर
कुमुद रानी, बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर।