Samastipur

Samastipur Rail Division : समस्तीपुर मंडल में मेगा टिकट जांच अभियान में 28.95 लाख की वसूली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Rail Division : समस्तीपुर मंडल में मेगा टिकट जांच अभियान में 28.95 लाख की वसूली.

 

समस्तीपुर मंडल में बिना टिकट की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके।

 

इसी क्रम में समस्तीपुर मंडल के विभिन्न खण्डों पर 16 घंटे तक किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम, जिसमे लगभग 233 टिकट जांच कर्मी एवं आरपीएफ जवान शामिल थे। इन्होंने स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जिसमें बिना टिकट के कुल 3885 मामलों से जुर्माने के रूप में 28.95 लाख की राशि प्राप्त हुई।

इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच की गई। इसके तहत अभियान में जंक्शन स्टेशन के सभी एफ‌ओबी, प्रवेश,निकास द्वार, प्रतीक्षालय एवं प्लेटफार्मों आदि पर विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात किये गये थे।

वित्त वर्ष 2024 -25 के 1 अप्रैल से 17 दिसंबर तक समस्तीपुर मंडल को बिना टिकट कुल 4.57 लाख मामलों से जुर्माने के रूप में 31.24 करोड़ की राशि रेल राजस्व के रूप में प्राप्त हुई है।