Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में शराबकांड को लेकर लोजपा की पांच सदस्यीय टीम पटोरी पहुंची.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में शराबकांड को लेकर लोजपा की पांच सदस्यीय टीम पटोरी पहुंची.

 

समस्तीपुर के पटोरी में जहरीली शराब मामले को लेकर लोजपा (रामविलास) की 5 सदस्यीय टीम पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंची। इस टीम में प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, विभूतिभूषण पासवान, प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, और प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत पासवान शामिल थे। उन्होंने पीड़ित मोनू कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

   

टीम ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाली सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, उन्होंने सरकार से 25 लाख रुपए की मुआवजा राशि की मांग की और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस से कार्रवाई की अपील की।

जांच टीम ने घटना के एक सप्ताह बाद भी स्थानीय प्रशासन के किसी पदाधिकारी के मौके पर न पहुंचने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इसे प्रशासन की संवेदनहीनता करार दिया और कहा कि वे इस मामले की शिकायत दल के सुप्रीमो चिराग पासवान से करेंगे ताकि वे मुख्यमंत्री को घटना से अवगत करा सकें।

टीम ने अन्य पीड़ितों से भी मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस घटना की पूरी रिपोर्ट चिराग पासवान को सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि चिराग पासवान इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

   

Leave a Comment