Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड मुख्यालय पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन.

 

 

पूसा : प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने 95 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने, पूसा थानाध्यक्ष व 112 वाहन पर तैनात दारोगा अजय कुमार को पूसा से हटाने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने, सबको पक्का मकान व 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, ,आंगनबाड़ी व राशन- केरोसिन वितरण में गड़बड़ी पर रोक लगाने़ हरपुर पंचायत के वार्ड 14 में नल जल के अनुरक्षक के बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने व वार्ड 9 में अतिक्रमण खाली कराकर रास्ता चालू कराने की मांग की.

   

भाकपा-माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूसा मानस मंदिर से जुलूस निकालकर बैंक चौक- थाना होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. मौके पर एक सभा हुई.अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की.

सभा को खेग्रामस जिलाध्यक्ष उपेन्द्र राय,माले जिला कमेटी सदस्य किशोर कुमार राय, रौशन कुमार यादव, महेश कुमार, खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य रविन्द्र सिंह, सुनिता देवी, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र राय, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष मो.इस्तखार, भाग्यनारायण राय,अजय कुमार, मनीषा कुमारी,मुन्नी कुमारी,शोभा देवी,रेणु देवी, पूनम देवी,पंकज राम,मिथिलेश पासवान आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Leave a Comment