समस्तीपुर : ऐपवा नगर कमेटी ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. भाकपा माले जिला कार्यालय से मार्च निकाल कर नगर निगम कार्यालय पहुंच कर कार्यालय को घेर नारेबाजी की. मार्च का नेतृत्व ऐपवा नगर संयोजक आरती सहनी और नीलम देवी कर रही थी. जिला सचिव मनीषा कुमारी ने कहा कि नल-जल और शौचालय की आवश्यकता मानव जीवन की मूलभूत सुविधाएं और अभी न इन परिवारों को न मिलना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण हैं.
जिला उपाध्यक्ष प्रमिला देवी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा घोषित 2-2 लाख रुपये सभी गरीब परिवार को देने की गांरटी सरकार के इस योजना को जुमला नहीं होने देंगे. सभा के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के सिटी मैनेजर से वार्ता की और समस्या के निदान के तरफ बात की गई.
मौके पर बिंदा देवी, नीलम देवी, आरती सहनी, राफिया, संगम कुमारी, सोफिया, पवन देवी, रूबी देवी, जगिया देवी, बबिता देवी सहित भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार, स्थायी कमेटी सदस्य ललन कुमार, समस्तीपुर प्रखंड सचिव अनिल चौधरी, अशोक यादव, आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी आदि थे.