रविवार को दलसिंहसराय में सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर शिव भक्तों का उत्साह चरम पर था। झमटिया घाट से गंगा जल भरने के बाद लाखों की संख्या में शिव भक्त पैदल ही एनएच-28 के मार्ग से कौनेला होते हुए समस्तीपुर जिले के थानेश्वर स्थान शिवालयों की ओर बढ़ते नजर आए। इस अवसर पर दलसिंहसराय शहर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सेवादारों और सेवा समितियों ने कांवरियों के लिए स्टॉल लगाए, जिनमें कहीं नींबू पानी, कहीं फल, कहीं दूध और दवाएं वितरित की जा रही थीं।
शहर के प्रमुख स्थलों जैसे एनएच-28 सरदारगंज चौक, गुदरी पुल, महावीर चौक, मालगोदाम रोड, थाना रोड, और रेलवे गुमटी के पास सैकड़ों बोल बम सेवा समिति सहित विभिन्न सेवा समितियों ने अपने स्टॉल लगाए थे। वहीं, दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर बछवाड़ा की ओर जाने वाली सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में कांवरियों की भारी भीड़ देखने को मिली, जिससे सामान्य यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बछवाड़ा से गंगा जल भरने के बाद कांवरियों के जत्थे एनएच-28 से बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों के साथ तेजी से बढ़ते जा रहे थे। जो भी साधन उपलब्ध था, कांवरिये उसे पकड़कर झमटिया पहुंचने के लिए उत्सुक थे, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी हुई थी। कांवरियों की भारी संख्या को देखते हुए एनएच-28 पर प्रशासन द्वारा वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा रहा था। दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, एसडीओ प्रियंका कुमारी, और थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन सहित अन्य अधिकारी सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते देखे गए।
कांवरियों की सुविधा के लिए शहर में रविवार को बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी, और साफ-सफाई के लिए नगर परिषद के कर्मचारी हर चौक और चौराहे पर सफाई कार्य में जुटे हुए थे। बछवाड़ा से दलसिंहसराय होते हुए समस्तीपुर जिले के विभिन्न शिवालयों तक पैदल चलने वाले कांवरियों का यह रैला रातभर जारी रहा। इसे देखने के लिए शहरवासी सड़कों के किनारे खड़े होकर इस अद्वितीय दृश्य का आनंद उठा रहे थे।