News

Supreme Court vacancy 2024: सुप्रीम कोर्ट में 10वीं पास के लिए शानदार नौकरी, दमदार है मंथली सैलरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Supreme Court vacancy 2024: सुप्रीम कोर्ट में 10वीं पास के लिए शानदार नौकरी, दमदार है मंथली सैलरी.

 

 

SCI Junior Court Attendant Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने अपने यहां पर जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (SCI Junior Court Attendant Recruitment) किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के लिए 23 अगस्त 2024 को लिंक एक्टिटव कर (SCI Junior Court Attendant Vacancy) दिया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2024 है। यहां आप सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस जान (SCI Junior Court Attendant Bharti) सकते हैं।

   

SCI Junior Court Attendant Recruitment: जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के लिए क्वालिफिकेशन
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही एक साल का कुकिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके अलावा 3 साल का कुकिंग में अनुभव होना चाहिए।

SCI Junior Court Attendant Vacancy: आयु सीमा
एससीआई के जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए एज लिमिट की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

SCI Junior Court Attendant Recruitment 2024 Apply Online: कैसे करें आवेदन
सबसे पहले SCI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर जाकर SCI Junior Court Attendant Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
भविष्य में संदर्भों के लिए आवेदन फॉर्म डाउलोड कर लें या फिर एक छायाप्रति निकाल लें।

SCI Junior Court Attendant Vacancy: आवेदन शुल्क
एससीआई के जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज अलग अलग शुल्क निर्धारित किया गया है। यहां आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग (General Category), ओबीसी (OBC) व ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) व पीएच (PH) अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। यहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकते हैं।

SCI Junior Court Attendant Recruitment: चयन प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। यहां जनरल नॉलेज से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न, कुकिंग आर्ट्स से 30 मार्क्स के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का होगा। यहां पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 60% मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों के लिए 70 मार्क्स का प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट होगा। इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Leave a Comment