Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में लापता विवाहित पुत्री के पिता ने जतायी हत्या की आशंका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में लापता विवाहित पुत्री के पिता ने जतायी हत्या की आशंका.

 

मोहिउद्दीननगर बाजार से लापता विवाहित पुत्री की हत्या की आशंका को लेकर पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें ससुर, सास, पति व देवर को आरोपित किया है. इसे लेकर बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना निवासी राजू साह ने थाना में दिये आवेदन में लिखा हैं कि पुत्री रीना कुमारी की शादी पांच वर्ष पूर्व मोहिउद्दीननगर बाजार निवासी अनिल साह के पुत्र अजय साह के साथ हुई थी. इस बीच उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया था. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से चार चक्के की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था.

   

नशापान का सहारा लेकर पति भी मारपीट करता था. बीते 20 जुलाई को मेरे दामाद अजय साह ने फोन कर बताया कि रीना घर से लापता है. इसके बाद उसने फोन काट दिया गया. जब पुत्री से संपर्क साधने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पड़ोसियों के साथ जब पुत्री के ससुराल पहुंचा, तो ससुर अनिल साह, सास आरती देवी, पति अजय साह एवं देवर टिट्टू कुमार ने गालीगलौज करते कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इस संबंध में ससुर अनिल साह द्वारा भी बहू के लापता होने को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज कराने की बात बतायी जा रही है.

साहेबपुर कमाल में मिली अज्ञात महिला की लाश, रीना की होने की आशंका
इसी बीच बीते 25 जुलाई को एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव साहेबपुर कमाल थाने के श्री कृष्ण सेतु एनएच 333 बी शालीग्रामी गांव के समीप मिली थी. जिसकी सूचना साहेबपुर कमाल थाने के थानाध्यक्ष ने स्थानीय पुलिस को दी थी. तदुपरांत पुलिस ने राजू साह को उसकी पहचान करने के लिए सूचना दी थी. लेकिन, राजू साह ने क्षत-विक्षत शव को देख शिनाख्त करने से इनकार दिया था. वहीं साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस ने शव बरामदगी के बाद प्राथमिकी दर्ज कर एफएसएल की टीम को वैज्ञानिक अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी है. थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया है कि अब अज्ञात शव का डीएनए टेस्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. पुलिस इस मामले में विभिन्न बिन्दुओं की जांच में जुटी है.

   

Leave a Comment