Bihar

Bihar News: SKMCH मुजफ्फरपुर में पुलिस और मेडिकल छात्रों में हिंसक झड़प, कई घायल

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News: SKMCH मुजफ्फरपुर में पुलिस और मेडिकल छात्रों में हिंसक झड़प, कई घायल

 

 

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में मेडिकल कॉलेज के छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में आधा दर्जन से अधिक मेडिकल के छात्र घायल हो गए। वहीं छात्रों की ओर से की गई रोड़ेबाजी में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल छात्रों का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। घटना से आक्रोशित छात्रों ने मेडिकल की इमरजेंसी सेवा ठप करा दी। घटना रविवार की देर करीब रात 12 बजे की है। एसकेएमसएच परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

   

सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का एक छात्र देर रात बाइक से अपने हॉस्टल लौट रहा था। एसकेएमसीएच गेट पर अहियापुर थाने की पुलिस ने उसे ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर रोका। इसके बाद पुलिस और युवक में बहस शुरू हो गई। मेडिकल छात्र ने फोन कर अपने साथियों को भी गेट पर बुला लिया। इसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच हाथापाई भी हुई। छात्रों ने एकजुट होकर पुलिस का विरोध किया और मौके से खदेड़ दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद छात्रों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इस रोड़ेबाजी में कई पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गये। उधर, इस घटना के बाद देर रात तक मेडिकल कॉलेज में छात्र इकट्ठा होते रहे।

छात्रों का आरोप, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

छात्रों ने कहा कि उनकी तरफ से पुलिस के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई है और न ही कोई रोड़ेबाजी हुई है। पुलिस ने ही बल प्रयोग कर छात्रों को जख्मी किया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दौड़ाकर पीटा। छात्रों का कहना कि मेडिकल कॉलेज के 25 से 30 विद्यार्थी इसमें घायल हो गए हैं।

पुलिस ने कहा, रफ ड्राइविंग से रोका था

मामले को लेकर एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने बताया कि पुलिस वाहन के आगे लहेरियाकट बाइक चला रहे एक युवक को रोका गया। युवक ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहा था। उसने साथ के विद्यार्थियों को बुलाकर हंगामा शुरू कर दिया। मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल छात्रों को समझाया जा रहा है कि कानून का पालन कर समाज में सभ्य डॉक्टर का परिचय दें।

Leave a Comment