Samastipur News : समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरारी घाट पर श्मशान घाट की जमीन को लेकर हुए विवाद में शनिवार को संतोष मल्लिक की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
मृतक के भतीजे किशन मल्लिक ने बताया कि विवाद के दौरान आरोपी बरोहन मल्लिक ने संतोष मल्लिक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद संतोष मल्लिक को तत्काल पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किशन मल्लिक के अनुसार इनायतपुर धमौन गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसका शव दाह संस्कार के लिए सरारी घाट श्मशान घाट लाया गया था। उसी समय संतोष मल्लिक पहले से ही मौजूद था। अंतिम संस्कार के लिए जरूरी दो गज जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया।
इस संबंध में पटोरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि यह विवाद एक ही समुदाय के लोगों के बीच हुआ था। मारपीट में संतोष मल्लिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं दोनों पक्ष में तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।