Sports

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी ने फिर बनाया रिकॉर्ड! लगाया सबसे तेज शतक, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को पछाड़ा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी ने फिर बनाया रिकॉर्ड! लगाया सबसे तेज शतक, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को पछाड़ा.

 

Vaibhav Suryavanshi : इंग्लैंड के वॉर्सेस्टर में शनिवार को अंडर-19 और इंडिया अंडर-19 के बीच खेले गए चौथे पुरुष यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। वैभव ने यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाकर एक साथ दो रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने पहले शतक में पाकिस्तानी के खिलाड़ी को पछाड़ा था, जबकि दूसरे में उन्होंने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ा।

 

वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के कामराम गुलाम के 53 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाने के पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली और 10 चौके और 7 छक्के लगाए। इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उन्होंने नजमुल हसन शांतो का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

वैभव सूर्यवंशी सबसे तेज शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने :

युवा वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के अलावा सूर्यवंशी महज 14 साल और 100 दिन की उम्र में युवा वनडे इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने नजमुल हसन शांतो का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2009 में 14 साल और 241 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

मालूम हो कि पिछले साल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पुरुष यूथ टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया था। उन्होंने महज 56 गेंदों में शतक लगाया था। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के मोईन अली हैं, जिन्होंने 2005 में 56 गेंदों में शतक लगाया था।

पिछले वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में वैभव ने 31 गेंदों में छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 277.42 रहा था। अब उन्होंने 10 छक्के लगाकर पिछले रिकॉर्ड में सुधार किया। वैभव से पहले अंडर-19 यूथ वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड राज बावा (8 छक्के) के नाम था। उन्होंने 2022 में युगांडा के खिलाफ यह कारनामा किया था। हालांकि वैभव ने पहले उनका रिकॉर्ड तोड़ा और अब अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।