Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इस बार उन्होंने 34 साल पुराना एक विश्व रिकॉर्ड टूटते देखा है। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ़ 14 साल के हैं और जिस रिकॉर्ड का वो हिस्सा हैं, वो उनके जन्म से 20 साल पहले यानी 2011 में बना था। खैर, 1991 में बना वो रिकॉर्ड अब टूट चुका है। वैसे, आप सोच रहे होंगे कि वो विश्व रिकॉर्ड क्या है? तो हम जिस विश्व रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, वो एक युवा टेस्ट में बनाए गए सबसे ज़्यादा रनों का है।

भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी :

भारत की अंडर-19 टीम भी पुरुष सीनियर और महिला टीम की तरह इंग्लैंड दौरे पर है। वैभव सूर्यवंशी उस टीम का हिस्सा हैं। भारतीय टीम ने अपने दौरे की शुरुआत इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से की थी। भारत की अंडर-19 टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज़ 3-2 से जीत ली, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने 143 रनों की तूफानी पारी खेलकर सबसे ज़्यादा रन बनाए।

वैभव सूर्यवंशी ने 34 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड टूटते देखा :

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 15 जुलाई को बेकेनहैम में नतीजे पर पहुँचा। बेकेनहैम में खेला गया पहला 4 दिवसीय यूथ टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन इसमें बने रनों ने 34 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। वैभव सूर्यवंशी इसके गवाह बने हैं।

1991 का रिकॉर्ड 2025 में टूटा, 15 छक्कों के साथ बने 1497 रन
बेकेनहैम में भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेले गए पहले यूथ टेस्ट में दोनों टीमों ने मिलकर 15 छक्कों के साथ कुल 1497 रन बनाए, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है। इसमें भारत की अंडर-19 टीम ने दोनों पारियों में 10 छक्कों की मदद से 748 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने 5 छक्कों की मदद से 709 रन बनाए। भारत के 748 रनों में वैभव सूर्यवंशी का योगदान 70 रनों का रहा, जो उन्होंने 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से बनाए।

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने यूथ टेस्ट में 1497 रन बनाकर 34 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो 1991 में चेम्सफोर्ड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में बना था। तब दोनों टीमों ने मिलकर 1430 रन बनाए थे। कमाल की बात यह है कि यूथ टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 मैचों में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम हर मैच का हिस्सा है।

