Chandan Mishra Murder : बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में इलाज करा रहे चंदन मिश्रा की बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी बाइक पर जश्न मनाते हुए भागते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में बदमाश बेखौफ दिख रहे हैं और इतना ही नहीं, पीछे बैठा एक बदमाश हाथ में पिस्टल लहराता नजर आ रहा है। इससे पहले अस्पताल के अंदर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें अपराधी बेखौफ होकर हथियार लेकर वार्ड के अंदर जाते नजर आ रहे थे।


पुलिस के मुताबिक, हत्या की पूरी साजिश कुख्यात तौसीफ बादशाह ने रची थी, जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है। हत्या से पहले उसने पारस अस्पताल के अंदर की सारी जानकारी जुटाई और बेहद शातिराना अंदाज में चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

पुलिस जांच में पता चला है कि चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश काफी पहले रची गई थी और पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया था। हत्या वाले दिन दो बाइक पर सवार छह अपराधी पारस अस्पताल पहुंचे, जिनमें से पांच शूटर सीधे अस्पताल में दाखिल हुए। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी का नेतृत्व करने वाला तौसीफ बादशाह है, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

Video Credit:AajTak
तौसीफ पारस अस्पताल के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था, क्योंकि उसने अपने एक करीबी का लंबे समय तक यहीं इलाज करवाया था। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि जब आरोपी अस्पताल पहुंचे तो सुरक्षा गार्ड ने उन्हें इमरजेंसी गेट पर रोक लिया और गेट पास मांगा।
गेट पास न होने के कारण आरोपी ओपीडी के रास्ते अंदर घुस गए। इसके बाद शूटर सीधे कमरा नंबर 209 में पहुँचे, जहाँ चंदन मिश्रा भर्ती था। कमरे के लॉक में खराबी का फायदा उठाकर शूटरों ने आसानी से दरवाजा खोला और चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।
Video Credit:News24
हत्या के बाद सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए और रास्ते में जश्न मनाते हुए निकल गए। फिलहाल पुलिस ने तौसीफ बादशाह और अन्य आरोपियों की तस्वीरें और फुटेज जुटा ली हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएँगे और मामले का खुलासा हो जाएगा।

चंदन मिश्रा हत्याकांड में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वारदात को अंजाम देने के बाद अस्पताल से बाहर निकलते शूटरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। यह फुटेज पारस अस्पताल के बाहर एक कमरे में लगे कैमरे का है। वीडियो के टाइमर पर साफ़ देखा जा सकता है कि 7:15:19 पर आरोपी अस्पताल से बाहर निकलते दिख रहे हैं। फुटेज में आरोपी बिना किसी डर के आराम से बाहर जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने इस फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जाँच तेज कर दी है।

