Samastipur News : समस्तीपुर जिले के रहने वाले एक युवक की दिल्ली से घर लौटने के दौरान कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के डीह दशहरा वार्ड सात निवासी आनंद भूषण प्रसाद (28) के रूप में हुई है। सुचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुरे इलाके में मातम पसरा है।

मिली जानकारी के अनुसार आनंद चार महीने पहले नौकरी करने के लिए गुड़गांव गया था। वहां वह करीब दो महीने से एक इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली फैक्ट्री में काम कर रहा था। इस बीच 15 अप्रैल को काम के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसने छुट्टी ली और 22 अप्रैल को अपने चचेरे भाई मनोहर के साथ दिल्ली से ट्रेन पकड़कर घर के लिए निकला। इस दौरान ट्रेन में उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और कानपुर रेलवे स्टेशन पर उसकी मौत हो गई। जिसके बाद रेल प्रशासन की मदद से शव को घर पहुंचाया गया है।

बताया गया है कि मृतक युवक की 2023 में उसकी शादी हुई थी और उसके 6 माह की एक बेटी है। बेटी के जन्म के बाद ही वह कमाने के लिए प्रदेश गया था। उसके पिता रामप्रवेश राम सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। आनंद ने 12वीं तक पढ़ाई की थी। इस मामले में ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए सरकार से आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।


इसको लेकर ग्रामीणों ने मोहनपुर थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें मृतक की पत्नी और बच्ची के लिए सरकारी मदद की मांग की गई है। थाना प्रभारी अजीत त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जानकारी अंचलाधिकारी को दे दी गई है। इस मामले में सरकारी नियमानुसार आर्थिक मदद दी जाएगी।

