Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में चोरी की घटना में वृद्धि ! बंद मकान से 5 लाख की चोरी, जेवर और नकदी गायब.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में चोरी की घटना में वृद्धि ! बंद मकान से 5 लाख की चोरी, जेवर और नकदी गायब.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर में चोरी और लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले कुछ महीने से बाइकों से लेकर कई गांवों में अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं अब लूट की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है। इससे आम जनता भयभीत नजर आ रही है। ताजा मामला जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के कोण वाजितपुर गांव की है, जहां से एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है।

   

जानकारी के अनुसार कोण वाजितपुर पंचायत के वार्ड पांच में मंगलवार की रात चोरों ने पूर्व मुखिया के घर का दरवाजा तोड़कर करीब 5 लाख रुपए मूल्य का जेवरात और 15000 नगद की चोरी कर ली। घटना के परिवार के लोग घर में नहीं थे। बताया गया है कि पूरा परिवार जलाभिषेक करने के लिए देवघर गया हुआ था।

घटना के संबंध में पूर्व मुखिया रूणा कुमारी ने बताया कि वे परिवार सहित 19 अप्रैल की सुबह जलाभिषेक करने के लिए देवघर गए हुए थे। जिसके बाद मंगलवार की रात करीब 2:00 बजे सभी लोग देवघर से वापस लौटे। जैसे ही घर के अंदर घुसे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।

घर में रखे बक्से का ताला टूटा हुआ है। जिसमें 15000 नगद के साथ करीब 5 लाख का जेवर जिसमें सोने की चेन, बाली, झुमका, नथिया आदि शामिल है सभी गायब थे। इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय कर्पूरी ग्राम थाने की पुलिस को दी गई। सुचना के बाद बुधवार को सुबह कर्पूरी ग्राम थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। इस मामले में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment