Samastipur Accident : समस्तीपुर में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के खेसराहा गांव निवासी जगलाल राय के बेटे भिखो राय (30 के रूप में की गई है। घटना जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव में तीन मुहानी के पास की है।
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने NH-122 B को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार सड़क जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना के बाद में पहुंची मोहिउद्दीन नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त करवाया।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि मृतक भिखो राय अपनी भांजी की शादी को लेकर अगुवाई करने के लिए अपनी बहन के यहां मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के ततारपुर गांव के नारायणपुर बस्ती जा रहे थे। इसी दौरान कल्याणपुर बस्ती गांव में तीन मुहानी के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
इस मामले में मोहिउद्दीन नगर थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने कहा कि अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत होने की सुचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम को भेजा गया था। पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त करा कर शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।


