Bihar

Bihar News : शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

 

Bihar News : बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गोपालगंज में बेखौफ शराब माफियाओं ने एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान शराब तस्करों ने तकिया गांव में पहुंचते ही पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की।

 

जानकारी के मुताबिक शराब की बड़ी खेप की सूचना पर पुलिस तकिया गांव में छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान जैसे ही पुलिस टीम गांव में पहुंची शराब तस्करों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। इस हमले में कुचायकोट थाना प्रभारी आलोक कुमार समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि शराब तस्कर यूपी से शराब की तस्करी कर कुचायकोट के रास्ते बड़ी खेप गोपालगंज ला रहे थे। इनपुट मिलने पर कुचायकोट पुलिस ने शराब तस्करों का पीछा किया। शराब तस्कर जैसे ही तकिया गांव पहुंचे उन्होंने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है। पुलिस पर हमला करने वाले शराब तस्करों की तलाश में कई थानों की पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। मामले की जानकारी मिलने पर गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित भी मौके पर पहुंचे और इस मामले से जुड़ी अहम जानकारी ली।

एसपी अवधेश दीक्षित ने एक विशेष टीम गठित कर इस मामले में दोषियों को पकड़ने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बता दें, इससे पहले भी गोपालगंज समेत बिहार के अलग-अलग शहरों में शराब तस्करों को पकड़ने गई टीम पर हमला हो चुका है। वहीं, एक और मामले ने बिहार में कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।