समस्तीपुर में एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगा, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने पूरी घटना को और भी पेचीदा बना दिया। आरोपी युवक की सार्वजनिक रूप से जमकर पिटाई की गई और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।


घटना समस्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर के पास की है। जानकारी के अनुसार, आरोपी मुकेश कुमार एक मोबाइल दुकान चलाता है। उस पर आरोप है कि उसने पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड की एक युवती से छेड़छाड़ की, जो रिश्ते में उसकी परिचित भी है। जब यह बात युवती के परिजनों को पता चली, तो उन्होंने आरोपी को दुकान से बुलवाकर उसके साथ मारपीट की।
बताया जा रहा है कि परिजन आरोपी को एक निर्माणाधीन मकान में ले गए, जहां उसके बाल पकड़कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जिसमें आरोपी युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है, जबकि दो युवक उसे पीट रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। गुरुवार को आरोपी मुकेश कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया कि युवती के परिवार वालों ने उसे साजिश के तहत बुलाया और जानलेवा हमला किया। मुकेश ने दावा किया कि उसे गंभीर चोटें आईं और उसने निजी अस्पताल में इलाज कराया।

नगर थाना अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस वीडियो सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि छेड़खानी की घटना सच है या नहीं, जांच के बाद ही सत्यता सामने आएगी।

