Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में दिल दहलाने वाली घटना, दिहाड़ी मांगा तो युवक को खंभे से बांधकर पीटा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में दिल दहलाने वाली घटना, दिहाड़ी मांगा तो युवक को खंभे से बांधकर पीटा.

 

समस्तीपुर के मथुरापुर थाना क्षेत्र से एक अमानवीय व्यवहार की घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया, नागरवस्ती गांव में हलवाई का काम करने वाले महेश कुमार को अपने ठेकेदार से मजदूरी मांगना महंगा पड़ गया। क्योंकि जब महेश ने अपने 8 हजार रुपये की मजदूरी मांगी, तो ठेकेदार ने उसे घर बुलाकर बिजली के खंभे से बांध दिया।

 

इसके बाद हलवाई की पिटाई की गई और उसके बाल और मूंछ मुड़वा दिए गए। महेश के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने महेश को बेहोशी की हालत में पाया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पैसे देने के बजाए हलवाई को बेरहमी से पीटा
महेश की मां ने बताया कि तीज के त्योहार के काम का आठ हजार रुपये ठेकेदार पर बकाया था। ठेकेदार ने पहले उसे घर से बुलाकर सरपंच के सामने पैसे देने का वादा किया, लेकिन बाद में उसके बजाय बेरहमी से पिटाई की।