Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में वीआईपी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का लिया संकल्प.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: समस्तीपुर में वीआईपी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का लिया संकल्प.

 

शिवाजीनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित विकासशील इंसान पार्टी के बैनर तले प्रखंड स्तरीय कार्यक्रताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता पार्टी के जिला प्रभारी संजय सहनी ने की. बैठक में बूथ स्तर तक संगठन मजबूती को लेकर रणनीति तैयार किया गया. जिला प्रभारी संजय सहनी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चला रही है, वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश साहनी के हाथों को मजबूत करने के लिए जिले के हर गांव में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है.

 

बैठक में निषाद समाज के साथ-साथ सभी जरूरतमंद शोषित वंचित अल्पसंख्यक दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और हर गरीब समाज के लोगों की समस्या का निदान करने और उनका हक दिलाने को लेकर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम समाप्ति पर बीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के विचारधाराओं को आगे बढ़ाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया.

मौके पर पार्टी जिला युवा अध्यक्ष संतोष चौधरी, रहियार दक्षिण पंचायत मुखिया अशर्फी सहनी, पूर्व मुखिया उदन सहनी,श्याम बाबू यादव, गरीब लाल सहनी, शंकर सहनी, ब्रह्मदेव सहनी, बद्री सहनी, रंजीत साह, ललन मंडल, शिव कुमार मुखिया, राधा कृष्ण पासवान, लाल बाबू सहनी,रंजीत साह मुकेश साहनी, शंभू सहनी आदि उपस्थित थे.