Samastipur

Vaibhav Suryavanshi : 2026 वर्ल्ड कप में खेलेगा समस्तीपुर का वैभव सूर्यवंशी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Vaibhav Suryavanshi : 2026 वर्ल्ड कप में खेलेगा समस्तीपुर का वैभव सूर्यवंशी.

 

जब कोई छोटा शहर देश के क्रिकेट मानचित्र पर अपनी पहचान दर्ज करता है, तो वह केवल एक खिलाड़ी की नहीं, पूरे क्षेत्र की उपलब्धि बन जाती है। समस्तीपुर जिले के ताजपुर मोतीपुर गांव के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इसी तरह का कारनामा कर दिखाया है। IPL में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब उनका चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है।

 

वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने हाल ही में IPL में राजस्थान की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा, अब टीम इंडिया के अंडर-19 स्क्वाड में शामिल हो गए हैं। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उनका धमाकेदार शतक हर क्रिकेट प्रेमी को याद है। इसी मैच के बाद वैभव ने सबसे पहला फोन अपने पिता को किया था।

उनके पिता संजीव सूर्यवंशी, जो खुद कभी क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे, ने इस उपलब्धि को भावुक होकर साझा किया। “कभी मैंने भी क्रिकेट खेला, लेकिन बिहार क्रिकेट संघ को मान्यता नहीं थी, इसलिए जिला स्तर तक ही सीमित रह गया। अब मेरे बेटे ने मेरे अधूरे सपनों को जिंदा कर दिया है,” उन्होंने दैनिक भास्कर से फोन पर बातचीत में कहा।

वैभव के टीम इंडिया अंडर-19 में चयन की खबर मिलते ही उनके घर और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों और दोस्तों ने मिठाइयां बांटी और केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। समस्तीपुर में भी स्थानीय लोगों ने इस खबर का स्वागत किया और गर्व जताया कि जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

IPL से राजस्थान की टीम के बाहर होने के बाद वैभव कुछ घंटे के लिए समस्तीपुर पहुंचे। इसके बाद वे पटना होते हुए बेंगलुरु रवाना हो गए, जहां उनका अगला प्रशिक्षण सत्र निर्धारित है। पटना एयरपोर्ट तक उन्हें छोड़ने उनके माता-पिता भी पहुंचे थे।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि वैभव इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो उन्हें अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की सीनियर टीम के लिए भी मौका मिल सकता है।