एक दर्दनाक हादसे ने नोएडा की एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी को हिलाकर रख दिया। तेज आंधी के दौरान गिरी एक जर्जर ग्रिल ने नानी और दो वर्षीय नाती की जान ले ली। इस त्रासदी के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है और लोगों ने सोसाइटी प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध जताया।

यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ओमीक्रोन-3 स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी की है, जहां बुधवार की शाम को एक बेहद दुखद हादसा हुआ। बिहार के समस्तीपुर से आए जितेंद्र की सास सुनीता, जो कुछ ही दिन पहले उनके पास रहने आई थीं, अपने दो वर्षीय नाती अदवित्य के साथ सोसाइटी में टहल रही थीं। इसी दौरान तेज आंधी चली और 21वीं मंजिल के एक फ्लैट की ग्रिल टूटकर नीचे आ गिरी।

यह भारी ग्रिल सीधा सुनीता और अदवित्य पर आ गिरी। हादसा इतना भयावह था कि सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मासूम अदवित्य को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरी सोसाइटी में शोक और आक्रोश फैल गया।

गुरुवार सुबह सैकड़ों की संख्या में सोसाइटी के निवासी क्लब हाउस पर एकत्र हुए और बिल्डर व मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही को लेकर नारेबाजी करने लगे। लोगों ने सोसाइटी के दोनों गेट बंद कर दिए और बाहर निकलकर 130 मीटर चौड़ी सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। उनका आरोप था कि बार-बार शिकायत के बावजूद ऊपरी मंजिलों की ग्रिल और ढांचागत मरम्मत की अनदेखी की जा रही थी।


स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए सूरजपुर थाना पुलिस, एसीपी और कमांडो दस्ते को मौके पर बुलाया गया। दो घंटे तक चले इस धरने और सड़क जाम के दौरान पुलिस ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। अंततः पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद सड़क से प्रदर्शनकारियों को हटाया गया और जाम समाप्त किया गया।


