Samastipur News : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा पंचायत के उप मुखिया धर्मजीत कुमार राय (45) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक उप मुखिया लाटबसेपुरा पंचायत के परिहत्था गांव के रहने वाले थे। मृतक के पुत्र रोशन कुमार ने बताया कि उनके पिता को गंगापुर पंचायत के मुबारकपुर में एक शादी समारोह में विवाद सुलझाने के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उपमुखिया को 18 अप्रैल की रात करीब 11:00 किसी ने फोन कर बाहर बुलाया था। वह घर वालों को यह बताकर निकले थे कि जल्द ही वापस लौट रहे हैं। जब काफी देर बीतने पर वह घर नहीं लौटे तो उनके घर वालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने बताया कि वह मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती हैं।

इसके बाद उनके परिवार के लोग आनन फानन में मुसरीघरारी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बताया कि वह गंगापुर के मुबारकपुर स्थित ग्रामीण सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिर इसके बाद अगली सुबह चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के आईजीआईएमएस रेफर कर दिया। जहां सोमवार की शाम को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


मृतक के पुत्र रोशन कुमार ने बताया कि उनके पिता को गंगापुर पंचायत के मुबारकपुर में एक शादी समारोह में विवाद सुलझाने के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी। उनके सिर में गंभीर चोट के निशान थे। इस मामले में उनके पुत्र रोशन कुमार ने पटना के शास्त्री नगर थाने में एक आवेदन दिया है, जिसमें उसने मोबाइल कर बुलाने वाले युवक पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक उप मुखिया को एक पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन है। परिवार के लोंगो का रो-रो कर बुरा हाल है।

