Road Accident : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में भीषण हादसा हुआ है। घटना समस्तीपुर – बेगूसराय हाईवे पर बिजली ऑफिस ग्रिड के पास की है, जहां एक ट्रक और बस की टक्कर में बस में सवार 6 से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें बस चालक सहित तीन की हालत गंभीर है। घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बस में फंसे चालक को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर भेज दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एनएच-28 पर बेगुसराय से पटना जा रही बस और समस्तीपुर से बेगुसराय जा रहे ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा बिजली ऑफिस ग्रिड के पास हुआ। जहां दोनों वाहनों के बीच एक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने की कोशिश में बस-ट्रक की टक्कर हो गयी। इस हादसे में बस में सवार 6 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है। वहीं बस और ट्रक चालक सहित अन्य की पहचान अभी नहीं हो पाई है।


इस मामले में दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद एनएच-28 पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से बस को सड़क किनारे कर यातायात बहाल किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

