Samastipur News : समस्तीपुर सदर अस्पताल में मंगलवार को सुपरवाइजर के द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने से नाराज सफाई कर्मचारी सड़क पर उतर आए और विरोध व्यक्त करते हुए सफाई करने की बजाय कूड़ा को अस्पताल परिसर में जहां-तहां फेंक दिया। जानकारी के अनुसार सफाई कर्मी एक कर्मी को काम से हटाने को लेकर नाराज थे। इस दौरान सफाई कर्मियों ने इमरजेंसी वार्ड से लेकर महिला वार्ड तक कूड़ा फेंक बिखेर दिया जिससे मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस संबंध में एक सफाई कर्मी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि उसका भाई राजेश इमरजेंसी में सफाई का काम करता था। लेकिन, अचानक ही सुपरवाइजर ने उसे हटा दिया और दूसरे को रख लिया। जब सुपरवाइजर से इस बारे में पुछा गया तो उसने सफाई कर्मियों के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया।



सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि सुपरवाइजर आए दिन किसी भी कर्मी को हटा देते है। इसी से नाराज होकर सफाई कर्मियों ने पूरे अस्पताल परिसर में कचरा को जहां-तहां फेंक कर विरोध दर्ज किया।

वहीं सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर नीरज कुमार ने बताया कि उक्त सफाई कर्मी ठीक से काम नहीं कर रहा था, जिस कारण एजेंसी के द्वारा उसे हटाया गया है। नीरज ने आरोप लगाया है कि इसको लेकर सफाई कर्मियों ने उस पर जानलेवा हमला किया।
इसके बाद जानकारी मिलने पहुंचे हेल्थ मैनेजर विश्वजीत राणा ने सफाई कर्मियों को समझा बूझकर फिर से सफाई शुरू कराई। वहीं इस वजह से करीब 3 घंटे तक अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान अस्पताल आने जाने वाले लोगों को भी कूड़े की बदबू के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर ने बताया कि कार्य एजेंसी और सफाई कर्मियों के बीच मिसअंडरस्टेंडिंग हुई थी, जिसको लेकर सफाई कर्मी नाराज हो गए थे। उन्हें समझा कर सफाई व्यवस्था शुरू करा दी गई है। अस्पताल परिसर में जहां तहां फेंके गए कचरे को साफ कर दिया गया है। पूरे मामले को देखा जा रहा है। दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
