Road Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गईं। घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर बिरसिंहपुर लाइन होटल के पास की है, जहां सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी। मृतक युवक की पहचान बिरसिंहपुर अहमदाबाद गांव निवासी रामबाबू शाह के पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में मृतक गौतम के चाचा चंदन कुमार ने बताया कि गौतम ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। आज सुबह वह मोटरसाइकिल से दरभंगा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बिरसिंहपुर लाइन होटल के पास एक तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना की सुचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसे तत्काल घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है।


वहीं युवक की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में सदर अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ जुटी है। अस्पताल में परिजनों के बीच चीख-पुकार मची है, लोग गौतम के परिवार को ढाढंस दे रहे थे। सदर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है।

