Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर एक लाख 80 हजार रुपए लूट लिए और फायरिंग कर फरार हो गए। मंगलवार को दिनदहाड़े हुई इस लूट के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस लूट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु की। पुलिस ने पीड़ित कर्मी के बयान सुने और घटनास्थल के आसपास का जायजा लिया।

घटना के संबंध में माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी नागेंद्र कुमार ने बताया कि वह फील्ड से रुपया कलेक्शन करके लौट रहा था। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने मेरी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे असंतुलित होकर मैं नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने हथियारों के बल रुपए से भरा बैग छीन लिया और लहराते हुए फरार हो गए। दोनों लूटेरे गमछा से मुँह बंधे हुए थे।



उन्होंने बताया कि बैग में 1.80 लाख कैश, एक टैब और एक स्कैनर था। विरोध करने पर फायरिंग भी की और विपरित दिशा की ओर भाग निकले। इस घटना के तुरंत बाद उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। फिर ब्रांच मैनेजर आकाश कुमार को फोन करके घटनास्थल पर बुलाया।

इस संबंध में एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि विक्रमपुर बांदे में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख रुपए की लूट की जानकारी मिली हुई है। फायरिंग भी हुई है। सुचना पर पुलिस टीम को भेजा गया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है।
