Samastipur News : समस्तीपुर में भीषण हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के सुधा डेयरी के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गयी। इस हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे थे।

मृतकों की पहचान अनोज कुमार (30), शेर बहादुर उर्फ पूल्लू (23) और सुजीत कुमार उर्फ दिलखुश (15) के तौर पर हुई है। सभी बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव के रहने वाले थे।

घटना के संबंध में मृतक सुजीत के दादा बलदेव दास ने बताया कि उनके नाती गोलू कुमार की शादी थी। शादी में पोता सुजीत गांव के ही 2 दोस्तों के साथ बाइक से बारात जा रहे थे। इस बीच रोसड़ा में स्कार्पियो से टक्कर हो गयी। इस हादसे में तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जब हमलोग बारात लेकर गढ़पुरा पहुंचे तब पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे।

वहीं एक मृतक अनोज के दोस्त राजकुमार ने बताया कि रात करीब 11 बजे के वह मिर्जापुर से गढ़पुरा बारात जा रहा था। इस दौरान रोसड़ा सुधा डेयरी के पास सामने से आ रही एक स्कार्पियो ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।


इस मामले में रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे थे। इस दौरान स्कॉर्पियो की टक्कर हो गयी जिससे तीनों की मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।


