Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले में कमला का जलस्तर बढ़ने से डूब गया डायवर्सन, 8 गांवों का संपर्क भंग हुआ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर जिले में कमला का जलस्तर बढ़ने से डूब गया डायवर्सन, 8 गांवों का संपर्क भंग हुआ.

 

प्रखंड क्षेत्र होकर गुजरने वाली कमला नदी में धीरे-धीरे जलस्तर की बढ़ोतरी जारी है। नदी की बढ़ते जल स्तर के कारण डायवर्सन डूबने से नदी के दूसरी ओर जाने के लिए सड़क संपर्क भंग हो चुका है। इसके कारण नदी पार करने के लिए लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बताया गया की कोसी नदी में आई उफ़ान के कारण कमला नदी में धीरे-धीरे जल बढ़ोतरी हो रही है।

 

विगत 24 घंटे में दो फीट से अधिक नदी में जल स्तर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिसके कारण नदी पार के आठ गांवों के लोगों को अब नदी पार करने के लिए समस्या उत्पन्न हो चुकी है। हालांकि अभी लोग जान जोखिम में डाल करके कमर भर पानी होकर नदी पार करने के लिए विवश हैं। लेकिन नदी की जलस्तर बढ़ती रही तो एक से दो दिन में पूरी तरह आवागवन ठप होने की संभावना बढ़ गई है।