Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में धान के खेत से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में धान के खेत से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद.

 

 

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव में गुरुवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव धान के खेत से बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या की आशंका जताई जा रही है।

   

रामपुरा गांव स्थित बिजली ऑफिस के पास धान के खेत में मिले शव की पहचान जटमलपुर तीरा गांव निवासी घनश्याम महतो (50) के रूप में हुई, जो पेशे से होटल में मजदूरी करते थे। उनके परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, घनश्याम बुधवार की दोपहर अपनी बेटी और दामाद शोभित महतो से मिलने कल्याणपुर गांव आए थे। खाना खाने के बाद, उन्होंने शाम को होटल में काम करने की बात कहकर वहां से विदा ली थी। परिजनों का कहना है कि उनके पास करीब आठ हजार रुपये थे।

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि मृतक ने सफेद रंग की शर्ट और पैंट पहन रखी थी। उनके गले पर रस्सी के निशान और कटे का चिन्ह देखा गया, जिससे हत्या की संभावना को बल मिलता है। इसके अलावा, मृतक की पैंट भी कमर से खुली हुई पाई गई, जो इस घटना को और भी संदिग्ध बनाता है।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी और थाना अध्यक्ष विकास केशव ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Leave a Comment