Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में दवा दुकानदार को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में दवा दुकानदार को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए दवा दुकानदार पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में नामजद आरोपी हरिश्चंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी गांधी चौधरी अब भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा ले रही है।

 

घटना 23 सितंबर की रात की है, जब भागीरथपुर गांव के पास अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे दवा दुकानदार सुनील कुमार चौधरी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। अचानक की गई फायरिंग में सुनील को गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में उनकी पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में गांव के ही गांधी चौधरी और हरिश्चंद्र सहनी का नाम लिया था।

सदर डीएसपी विजय महतो ने बताया कि पुलिस ने हरिश्चंद्र सहनी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अब न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। हालांकि, मुख्य आरोपी गांधी चौधरी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी की है और अब अपराधियों तक पहुंचने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है।

इससे पहले भी गांधी चौधरी पर एक और गोलीबारी का आरोप है, जिसमें संतोष कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। गांधी इस मामले में भी फरार चल रहा है। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज में भी गांधी को स्पष्ट रूप से फायरिंग करते हुए देखा गया था।