Samastipur Viral Video : समस्तीपुर में घूस लेते वायरल वीडियो पर जमादार निलंबित.

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) की कार्रवाई के दौरान रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हो गया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो के आधार पर जांच कराई गई, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसपी ने जमादार जय कृष्ण पांडे को निलंबित कर दिया।

   

तीन दिन पहले डीजीपी कंट्रोल को कल्याणपुर के साजनपुर गांव में अवैध शराब कारोबार की सूचना मिली थी, जिसके बाद ALTF की टीम को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम की अगुवाई जमादार जय कृष्ण पांडे कर रहे थे। टीम ने गांव में पहुंचकर अवैध शराब और उसे बनाने के लिए उपयोग हो रहे गुड़ का पानी बरामद किया। लेकिन, इस कार्रवाई के दौरान, आरोपियों को गिरफ्तार करने और शराब की जब्ती सूची तैयार करने के बजाय, ALTF टीम ने पैसे लेकर मामला रफा-दफा कर दिया।

इस लेनदेन का एक वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में जमादार पांडे पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने पैसे लेकर आरोपियों को बचाने की कोशिश की। वीडियो में यह भी कहा जा रहा था कि अगर पटना से जांच की टीम न आई होती, तो आरोपियों को जेल जाना पड़ता।

 

जब यह वीडियो पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक मिश्रा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत सदर डीएसपी विजय महतो को इस मामले की जांच का आदेश दिया। डीएसपी की जांच रिपोर्ट में रिश्वतखोरी की पुष्टि होने के बाद एसपी ने जमादार जय कृष्ण पांडे को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।

   

Leave a Comment