समस्तीपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने हाल ही में जिले में बढ़ती वाहन लूट की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश कई महीनों से सरायरंजन और उजियारपुर थाना क्षेत्रों में वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण अब उनके अपराध का पर्दाफाश हो गया है।
समस्तीपुर जिला पुलिस की सक्रियता और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते सरायरंजन थाना क्षेत्र के छज्जा चौक के पास एक बड़ा आपराधिक गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि ये बदमाश वाहन लूट की घटनाओं में सक्रिय थे और कई बार गाड़ियों की चोरी कर उन्हें दूसरे राज्यों में बेचने का धंधा कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में से चार की पहचान वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले के अलग-अलग गांवों के निवासियों के रूप में हुई है। इनमें शिवजी सहनी का पुत्र अरविंद सहनी, रामकृष्ण महतो का पुत्र नागेंद्र महतो, शिवनंदन राय का पुत्र मनीष कुमार उर्फ मुंशी, और सुरेश राम का पुत्र मंजीत कुमार शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से एक चोरी की कार, देसी कट्टा, रिवॉल्वर, कई गोलियां, और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि गिरोह के सदस्य छज्जा चौक के पास अपराध की योजना बना रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस के पहुंचते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में इन बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे बंगरा थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरते थे और वहां से वाहनों की रेकी करते थे। इसके बाद वे उन वाहनों का पीछा कर उन्हें लूटने का काम करते थे।