समस्तीपुर के प्रसिद्ध थानेश्वर मंदिर में शनिवार शाम को एडीएम और रालोजपा की एक महिला नेत्री के बीच हुए विवाद ने सभी का ध्यान खींचा। पूजा के दौरान उठे इस विवाद को लेकर मंदिर में मौजूद श्रद्धालु भी चकित रह गए।

शनिवार शाम करीब छह बजे समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में पूजा के लिए आईं एक महिला एडीएम और रालोजपा की महिला नेत्री के बीच तीखी बहस छिड़ गई। इस नोकझोंक की वजह से पूजा करने आए लोगों में हलचल मच गई और लोगों ने एकत्र होकर विवाद का कारण जानना चाहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बहस पूजा के क्रम को लेकर शुरू हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि बहस के बाद महिला एडीएम थाने आईं और मौखिक शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने रालोजपा की महिला नेत्री को थाने लाकर पूछताछ की। हालांकि, खबर लिखे जाने तक एडीएम द्वारा कोई औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।


