Samastipur

Tajpur LKVD College : ताजपुर में दो गुटों में मारपीट दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Tajpur LKVD College : ताजपुर में दो गुटों में मारपीट दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी.

 

समस्तीपुर ज़िले के ताजपुर थाना अंतर्गत एलकेवीडी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई। इसमें दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये। परिजनों ने जख्मी छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

   

इधर, पुलिस ने जख्मी युवक के बयान के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। जख्मी युवक की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के ही मोतीपुर निवासी रजनीश कुमार और मनीष कुमार के रूप में हुई है। मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ।

सदर अस्पताल में घटना के संबंध में जख्मी छात्र रजनीश के पिता ने बताया कि छात्रों के बीच बुधवार को मारपीट हुई थी। अगले दिन जब परीक्षा खत्म होने के बाद जब छात्र बाहर निकल रहा था। तभी आठ दस की संख्या में छात्रों ने फिर मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने छात्र के सर पर रॉड से प्रहार कर दिया।

जिससे छात्र अचेत होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में वहां मौजूद छात्रों ने जख्मी को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां से बाद में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस संबंध में एएसपी संजय पांडेय का बताना है कि छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस जख्मी युवक के बयान के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

   

Leave a Comment