Samastipur Bihar

Tajpur-Bakhtiyarpur Four Lane : समस्तीपुर के ताजपुर – बख्तियारपुर पुल जल्द पूरा करें – सीएम नीतीश कुमार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Tajpur-Bakhtiyarpur Four Lane : समस्तीपुर के ताजपुर – बख्तियारपुर पुल जल्द पूरा करें – सीएम नीतीश कुमार.

 

Tajpur-Bakhtiyarpur Four Lane : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर यह काम जल्द पूरा कराएं। यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार के संपर्क को सुगम बनाने और आमजन के आवागमन को सहज करने में अहम साबित होगा। इस पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर यातायात का बोझ भी कम होगा तथा लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

 

मुख्यमंत्री ने रविवार को गंगा नदी पर निर्माणाधीन बख्तियारपुर (करजान) ताजपुर (समस्तीपुर) पुल का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अथमलगोला प्रखंड के करजान (बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन बाइपास) से कल्याणपुर होते हुए गंगा नदी के तट तक जाकर निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्यों को देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के माध्यम से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक तथा प्रमुख चिकित्सा संस्थानों तक जाने में समय की बचत होगी।

 

 

निर्माण कार्य 60 प्रतिशत पूरा : निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुदुकलकट्टी ने साइट प्लान के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि बख्तियारपुर-ताजपुर ग्रीनफील्ड गंगा पुल का निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो गया है। इस पुल की लंबाई 5.5 किलोमीटर है। करजान तथा ताजपुर के आपस में जुड़ जाने से एनएच-31 और एनएच-28 का सीधा संपर्क हो जाएगा और उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच एक और संपर्कता बनेगी।

मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुदुकलकट्टी, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, सीएम के सचिव कुमार रवि, आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय आदि मौजूद थे।

इन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ : बता दें कि समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय से आने वाले वाहनों के लिए यह पुल वैकल्पिक मार्ग होगा। वहीं, करजान (बख्तियारपुर) ताजपुर (समस्तीपुर) चार लेन पुल एवं पहुंच पथ परियोजना का निर्माण पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य सड़क विकास निगम द्वारा 2875.02 करोड़ रुपये की राशि से कराया जा रहा है। यह सड़क पटना जिले के करजान (बख्तियारपुर) के पाल राष्ट्रीय राजमार्ग-31 से शुरू होकर समस्तीपुर जिले के ताजपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग-28 से जोड़ती है। इस सड़क की कुल लंबाई 51.26 किमी है, जिसमें गंगा नदी पर बने पुल की लंबाई 5.51 किमी और पहुंच पथ की लंबाई 45.75 किमी है।